जग निवास : धरती का स्वर्ग
जग निवास को रोमांटिक अतिथि गृह कहा जाना चाहिए। जी हां, एक शानदार द्वीप का आकार-प्रकार रखने वाला जग निवास अद्भुत एवंं विलक्षण है।
शायद इसी लिए इसे दुनिया का बेहद रोमांटिक पैलेस माना जाता है। भारत के राजस्थान के उदयपुर स्थित यह राजसी पैलेस कई विशिष्ट नाम से जाना पहचाना जाता है।
शायद इसी लिए इसे दुनिया का बेहद रोमांटिक पैलेस माना जाता है। भारत के राजस्थान के उदयपुर स्थित यह राजसी पैलेस कई विशिष्ट नाम से जाना पहचाना जाता है।
उदयपुर की पिछोला झील में स्थित यह शानदार राजसी आवास अब एक शानदार एवं सुन्दर अतिथि गृह के तौर पर संचालित है। हालांकि वर्तमान परिदृश्य में जग निवास को अब एक बेहतरीन होटल भी कह सकते हैं। इसे लेक पैलेस एवं जग मंदिर पैलेस आदि इत्यादि के नाम से भी ख्याति हासिल है।
करीब 83 कमरों एवं आलीशान सुइट्स वाला यह पैलेस एक भव्य-दिव्य होटल के तौर पर अतिथियों की सेवा एवं स्वागत करता है। नैसर्गिक परिवेश वाला जग निवास काफी कुछ विशिष्टताएं रखता है।
झील में जग निवास तक आने जाने के लिए सदैव मोटर वोट उपलब्ध रहती है। विशिष्ट्य आतिथ्य के कारण जग निवास देश दुनिया में विशेष ख्याति रखता है।
विशेषज्ञों की मानें तो जग निवास वैश्विक पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहता है। जग निवास को रोमांटिक पैलेस के खिताब से भी अलंकृत किया गया है।
विशेषज्ञों की मानें इस दिव्य-भव्य पैलेस का निर्माण 1743-1746 की अवधि में महाराणा जगत सिंह द्वितीय के नेतृत्व में किया गया था। मेवाड के शाही खानदान की परम्पराओं के अनुरूप इस शानदार पैलेेस का निर्माण किया गया था।
बताते है कि इस शानदार पैलेस का निर्माण ग्रीष्मकालीन राजसी आवास के तौर पर किया गया था। प्रारम्भ में इसे जग निवास एवं जन निवास के तौर पर जाना पहचाना जाता था। पूर्वोन्मुख इस शानदार महल की विशिष्टताओं की एक लम्बी श्रंृखला है।
जग निवास से उगते हुए सूर्य के दर्शन एवं उपासना की जा सकती है। सूर्य का सौन्दर्य एवं लालित्य अति दर्शनीय एवं लुभावन होता है। वर्तमान में एक शानदार होटल के रूप में संचालित जग निवास में निरन्तर सौन्दर्यीकरण के विविध आयाम जोड़े गये।
यह शानदार लेक पैलेस दुनिया की विशिष्ट हस्तियों एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार करने का गौरव भी रखता है। सफेद संगमरमर से बना जग निवास एक विशेष आकर्षण रखता है। विशेषज्ञों की मानें तो रानी एलिजाबेथ, ईरान केे शाह, नेपाल नरेश, अमेरिकन अतिथि जैकलीन कैनेडी आदि इत्यादि इस पैलेस की शोभा बढ़ा चुके हैं।
इतना ही नहीं, जग निवास हॉलीवुड एवं बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग प्वाइंट भी है। असंख्य फिल्मों में जग निवास की खूबसूरती दिख चुकी है। पिछोला झील के मध्य में स्थित जग निवास की ख्याति अंतरराष्ट्रीय है।
जग निवास में खास महल, बड़ा महल, दिलाराम, सज्जन निवास एवं चन्द्रप्रकाश अति दर्शनीय हैं। जग निवास में आंगन, कमल के तालाब, आम के पेड़ोें की छांव में बना स्विमिंग पूल आदि इत्यादि पर्यटकों को भरपूर आनन्द प्रदान करते हैं। इसे विलासिता का आदर्श स्थान कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी।
करीब चार एकड़ में फैलेे जग निवास की सुन्दरता का कहीं कोई जोड़ नहीं है। इसकी कहीं कोई तुलना नहीं की जा सकती। वस्तुत: जग निवास निर्मल जलधारा में तैरता हुआ एक शानदार महल है। जग निवास एक स्वप्नलोक सा प्रतीत होता है।
इसकी शान एवं शोभा अतुलनीय है। इसकी नक्काशी अति दर्शनीय एवं मुग्ध करने वाली है। इसे भारतीय राजवंश की एक शानदार एवं दुर्लभ धरोहर कहा जा सकता है। खास यह कि जग निवास को देख कर कोई भी मुग्ध हुए बिना नहीं रह सकता। लिहाजा जग निवास को एक सम्मोहन भी कह सकते हैं।
जग निवास की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उदयपुर है। एयरपोर्ट से जग निवास की दूरी करीब 20 किलोेमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन उदयपुर जंक्शन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी उदयपुर की यात्रा कर जग निवास की शान एवं सुन्दरता का अवलोकन कर आनन्दित हो सकते हैं।
24.578270,73.692990
24.578270,73.692990












No comments:
Post a Comment