मुबारक मण्डी पैलेस : अतुलनीय स्थापत्य कला
मुबारक मण्डी पैलेस की स्थापत्य कला की कहीं कोई तुलना नहीं की जा सकती। जी हां, मुबारक मण्डी पैलेस का स्थापत्य सौन्दर्य अतुलनीय है।
इस राजसी महल में राजस्थानी, मुगल एवं यूरोपीय बारोक शैली की वास्तुकला का संगम दिखता है। भारत के जम्मू-कश्मीर के शहर जम्मू स्थित यह शानदार महल भारतीय संस्कृति की एक शानदार विरासत है।
मुबारक मण्डी पैलेस की विशिष्टताओं को देखते हुए जम्मू-कश्मीर शासन ने इसे विरासत स्थल घोषित किया है। यह शानदार राजसी महल विभिन्न खण्ड़ों में है।
खास यह कि मुबारक मण्डी पैलेस में स्थित डोगरा कला संग्रहालय यहां के सांस्कृतिक एवं विरासत के वैभव को दर्शाता है। शीश महल एवं पिंक हाल में स्थित डोगरा कला संग्रहालय अति दर्शनीय है।
इस शानदार कला संग्रहालय में पेंटिंग, स्वर्ण धनुष एवं तीर आदि इत्यादि बहुत कुछ दर्शनीय है। जम्मू की यात्रा पर आधारित कलाकृतियों के इस अनुपम संगम में कलात्मकता की समृद्ध संस्कृति के दर्शन होते हैं।
इस शानदार संग्रहालय में दिलचस्प वस्तुओं की एक लम्बी श्रंृखला विद्यमान है। इस कला संग्रहालय में कांगड़ा चित्रकला, जम्मू, बशोली कला स्कूल की कलात्मकता दिखती है।
मुबारक मण्डी पैलेस डोगरा राजवंश एवं जम्मू-कश्मीर के महाराजा का शाही निवास था। तवी नदी के तट पर बने इस शाही महल का निर्माण करीब 1824 के आसपास किया गया था। इस महल के एक खास हिस्से को गोलघर कहा जाता है।
इस राजसी परिसर में कई प्रांगण, महल एवं आलीशान इमारतें हैं। इनमें खास तौर से दरबार हाल कॉम्पलेक्स, पिंक पैलेस, रॉयल पैलेस, गोलघर कॉम्पलेक्स, नवा महल, रानी चरक पैलेस, हवा महल, तक्खाना महल एवंं शीश महल आदि इत्यादि हैं।
पिंक पैलेस का नामकरण खास तौर से महल के रंग रोगन को ध्यान में रख कर किया गया। कारण इस महल का रंग गुलाबी है। मुबारक मण्डी पैलेस का शीश महल यहां की शान एवं शोभा है।
शीश महल पूरी तरह से कांच का बना है। शीश महल को किसी भी कोण से देखें तो इसकी दर्शनीयता बेहद लुभावनी प्रतीत होती है।
खास यह कि मुबारक मण्डी पैलेस जम्मू-कश्मीर का एक शानदार पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व रखने वाला विरासत स्थल है। इस महल की संरचना में पौराणिकता के दर्शन होते हैं तोे वहीं कलात्मक सौन्दर्य भी पर्यटकों को मुग्ध करता है।
खास यह कि इसकी नक्काशी एवं बनावट पर्यटकों को लुभाती है। मुबारक मण्डी पैलेस के चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की निराली छटा अति दर्शनीय है। इस राजसी महल से तवी नदी का भव्य दिव्य दृश्यावलोकित होता है।
मुबारक मण्डी पैलेस की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट सतवरी एयरपोर्ट जम्मू है। सतवरी एयरपोर्ट से मुबारक मण्डी पैलेस की दूरी करीब 48 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी जंक्शन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी मुबारक मण्डी पैलेस की यात्रा कर सकते हैं।
32.726601,74.857025
32.726601,74.857025












No comments:
Post a Comment